Sunday 7 th august 

फ्रेंडशिप डे !! 

दोस्ती ऊपर वाले का अनमोल तोहफा है

जिसका उदय दिल और भावना से होता है 

दोस्ती दो हृदय का मिलन, 

दो सोच का मिलन है 

सच्ची दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है  

जिसमें किसी से कोई मतलब नहीं होता सिर्फ प्यार होता है 

दोस्ती शब्द का अर्थ जो हमारे दोष को दूर करें 

एक सच्चा मित्र हजारों रिश्तेदारों से बढ़ कर होता है 

एक सच्चा दोस्त हम जैसे हैं 

वैसे ही हमसे प्यार करता है हमारा साथ देता है 

एक सच्चा दोस्त हमारी खामोशी को भी समझ जाता है 

सच्चा दोस्त हमारे गुण देखता है 

सच्चा दोस्त वह है जो तब भी साथ चलता है जब सारी दुनिया साथ छोड़ देती है 

सच्चा दोस्त वह है जो तब भी साथ चलता है जब सारी दुनिया साथ छोड़ देती है 

दोस्ती में ताकत है सामर्थ को भी झुकाने की बाकी सुदामा में कहाँ ताकत थी कृष्ण से पैर धुलवाने की। 

दोस्ती में ताकत है सामर्थ को भी झुकाने की बाकी सुदामा में कहाँ ताकत थी कृष्ण से पैर धुलवाने की। 

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।