For Happy married Life
विवाह के बाद सुखी जीवन के लिए
अपने पति को सर्वस्व मान कर सेवा करे
पति के भोजन करने के बाद या साथ भोजन करे, पहले न करे पति जब खड़े हों तब पत्नि भी खड़ी रहे
पति के सोने के बाद ही सोये, पति के उठने के पहले उठ जाए
पत्नी सज धज कर वस्त्र और गहने को पहन कर ही पति के सामने जाए अपने पति को कभी नाम ले कर न पुकारे
पति को कठोर वचन कभी न बोले, सामने उत्तर न दे पति जब भी बुलाये तब सब काम छोड़ कर उनकी बात सुने
दरवाजे पर खड़े होकर इधर उधर न देखे उनकी आज्ञा ले कर ही कहीं बाहर जाए बहुत खर्च न करे
जो स्त्री अपने पति या दूसरे के पति के द्वेस् की बातें भी करे उनसे कभी भी बात भी न करे
पति को असाध्य काम करने कभी न बोले अपने पति का हमेशा भरोसा करे
अपने पति की बात कभी भी दूसरे से न करे
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more