Every child is special
हर बच्चा खास है और ब्रह्मांड का हम माता-पिता को उपहार है
बच्चे को पढ़ने के साथ खुश रहने का महत्व बताना,खुश रहना सिखाना, जरूरी है,
नंबर तो कोई भी कम या ज्यादा, डिग्री का कागज, परीक्षा का प्रमाण पत्र मिल ही जाता है,
नंबर से ज्यादा, यह देखें, उसने मेहनत कितनी की, उसे उसकी मेहनत के लिए इनाम दें उसकी भर भर कर प्रशंसा करें
उनको जीवन की सच्ची शिक्षा, अच्छा इंसान बनने की शिक्षा, का प्रमाण पत्र मिलना जरूरी है
बच्चे की कला को पहचानने का प्रयास करें उसकी शौक की पहचान करें, उसमें, उसकी काबिलियत को खोजें, उसको उसी ओर जाने में मदद करें, अपनी पसंद उस पर न थोपे
आप आसानी से हमारे ब्लॉग हंसी खुशी के द्वारा पढ़कर,नई-नई कला, नई-नई जानकारी,नई-नई विद्या के बारे में अपने बच्चों
को सिखा सकते हैं
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more