अपने विचार आईडिया ज्ञान सूचना का आदान प्रदान करने का तरीका ही इफेक्टिव कम्युनिकेशन कहलाता है सामने वाले व्यक्ति की बात को ध्यान से सुनें
दूसरे क्या सोचेंगे यह सोचना बंद करके अपनी बात साफ और स्पष्ट तौर पर रखें
अपनी बातों को पूरे तथ्य,और समझ से, विचार करके ही रखें
वही बात करें जिससे आपको संतुष्टि और खुशी मिलती हो
अपनी बातों में नकारात्मक बातें ना करें
लोगों को अपनी तकलीफ को बताए बिना अपने विचार रखें,मौके पर तारीफ और प्रशंसा भी सामने वाले व्यक्ति की जरूर करें
बहस से बचने के लिए,सामने वाले व्यक्ति को अपनी बात पूरी तरह से बोलने और रखने का मौका दें
बात करते समय धीरे-धीरे बोले और उनके साथ, आई कांटेक्ट बना कर रखें,उनकी आंखों में देखते रहे
अपने बॉडी लेंगवेज का भी ध्यान रखें इस तरह समाधान और खुशी दोनो मिलेगी