Double your money fastly
हर समय पैसों को प्रचुरता से ऐसा माने,ब्रह्मांड में प्रचुर और सबके लिए पैसा है
पैसों को पर्स में खूब सजाकर सेट कर रखे
पैसों के साथ किसी तरह के कागज या अन्य किसी चीज को मिलाकर ना रखें
दोनों ही कागज है,किंतु कागज डस्टबिन देखता है और पैसा डस्टबिन कभी नहीं देखता
पैसों को देने के समय हमेशा दाहिने हाथ से दें और देने के समय यह भावना रखें यह पैसा जल्द ही मेरे पास multiply होकर लौट कर आएगा
पैसों को लेते समय बाएं हाथ से ले और अपने मन में लेने के समय ऐसा सोचे कि पैसा multiply हो कर वापस आ रहा है खुश हों
आते और जाते दोनों पैसों को हमेशा कृतज्ञता की भावना से थैंक्यू करें
पैसों को मन ही मन सम्मान करते हुए ईश्वर की सर्वोच्च शक्ति माने और उसका नमन करें सदुपयोग करें,
पैसों को हमारे जीवन में हर समय रहने के लिए साथ देने के लिए धन्यवाद करें
बाकी विस्तृत जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को दें देखें
Click here