Dhanteras

घर और दुकान की सफाई के बाद अब अपनी आत्मा के निवास स्थान इस शरीर और मन की भी सफाई करें 

मन के कोने कोने की सफाई करें 

अपमान के दाग को धोने के लिए उस व्यक्ति से क्षमा मांगे जो बहुत दिन से नाराज है 

अपने जीवन में परिवार के उन लोगों को भी एक्सेप्ट करें जिन से कुछ लेना या देना बाकी रह गया है 

एक नई आदत का संकल्प लें 

रिश्तो में मिठास भरें, क्योंकि रिश्तो से मिलती है खुशियां ही खुशियां  

मीठा शब्द बोल कर मनखुश मिठाई खिलाये   

क्षमा करें अगर किसी से कुछ गलती भी हुई है    

अपने परिवार या इर्द-गिर्द के किसी सदस्य की पिछली गलतियों को भुलाने का संकल्प करें    

अपने ज्ञान के दिए से अपने आसपास के लोगों को प्रकाशित करना है समाज को विश्व को राह देने का संकल्प लें 

कहां-कहां में खुशियां फैला सकता हूं उस स्थान को खोजें,और वहां खुशियों को भेजने की व्यवस्था करें 

सबको देने का प्रयास करें, इस बार तोहफों में खुशियों की मिठाई हमारी वेबसाइट को लोगों को भेजें, इस बार खुशियां बांटे 

अधिक विस्तृत जानकारियां खुशियों की फैलाने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें लाइक करें पढ़ें

Click here