Create your own happiness

एक समय में किसी एक खुशी के विचार को रखकर हम अपनी जिंदगी को खुशियों में बदलने की सोच रखें

उस विचार पर ही पूरा ध्यान केंद्रित करें जिनसे हमें खुशी मिलती है उन विचारों को नजरअंदाज करें जिनसे हमें खुशी नहीं मिलती हो

हम जितने ज्यादा सकारात्मक रखते हैं, उतने ज्यादा खुश होते हैं 

जब हम खुश होते हैं तब हम सुखद लोगों परिस्थितियों और घटनाओं को अपनी जिंदगी में आकर्षित करते हैं

जीवन की परिस्थितियां हमें खुश होने से नहीं रोकती बल्कि खुश ना होने के लिए हम जो बहाने बनाते हैं वह हमको खुश होने से रोकते हैं 

अपने मन में सकारात्मक विचारों और भावनाओं को भर ले क्योंकि सकारात्मक विचारों के भरे मन में नकारात्मकता के घुसने की जगह नहीं रहती 

हम अपने आसपास जो भी हो रहा है उसमें खुश होने के लिए अच्छी अच्छी चीजों की तलाश करें उनसे जुड़े और उनमें ही सकारात्मक और खुशी खोजें 

बेहतरीन जीवन जीने का शॉर्टकट यही है कि जो है उसी में हम खुशी महसूस करें और खुश हों, इसके लिए आज ही खुश होने का प्रयास करें,कल कभी नहीं आता

बाकी खुशियों की विस्तृत जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें खुश होने के नए-नए तरीके और नये – नये ज्ञान की विस्तृत जानकारियां बताई गई है।