हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंटरनेशनल डे ऑफ योगा 21 जून2023 बुधवार को सारे विश्व भर में मनाया जाएगा
इस वर्ष योग दिवस के इस दिन का मुख्य थीम #वसुदेव कुटुंबकम#रखा गया है जिसका अर्थ सारा विश्व एक परिवार है, और मानवता के नाते सारा विश्व एकजुट होकर काम करे
भारत कोई भी ज्ञान जो संपूर्ण मानव जाति का हित कर सकता हो उसे बांटने में विश्वास रखता है, और इसी वजह से योग को सारे विश्व में फैलाने के लिए भारत संकल्पित है
इस दिन को मनाने की शुरुआत प्रथम बार भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जून 2015 को प्रथम बार यु एस ए के साथ मिलकर किया
भारत संपूर्ण विश्व में शांति खुशहाली और स्वस्थ मानव जाति की प्रार्थना और कल्याण का उपाय करने में विश्वास रखता है, और संकल्पित है
चूंकि योग संपूर्ण मानव जाति को स्वस्थ और खुशहाल जीवन दे सकता है इसलिए भारत चाहता है वह पृथ्वी के हर देश में योग की जागरूकता फैलाए और हर मानव इसका लाभ ले
हमारे पूर्वज जिस तरह इस योग को गुरुकुल में सिखाते थे, वैसे ही विश्व के हर स्कूल और कॉलेज में योग को बच्चों के दैनिक जीवन का एक हिस्सा बनाया जाए ताकि वह उन्हें आदत स्वरूप सारी जिंदगी लाभ पहुंचाए
जिस तरह मानसिक स्थिति और सोशल मीडिया का चलन बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में मानसिक शांति और खुशी के लिए यह योग राम बाण दवा का काम कर सकता है
वर्तमान स्थिति में स्वस्थ जीवन के निर्माण में खुश रहना बहुत जरूरी है और यह योग ही हमें आसानी से खुशियों भरा जीवन दे सकता है